November 17, 2024

सुलतानपुर रोड पर एलडीए डेवलप करेगा वेलनेस सिटी, जनिए कैसे मिलेगा प्‍लॉट

0
LDA WEllNess City Map

lDA WEllNess City Map

1400 करोड़ से बनेगी वेलनेस व आईटी सिटी

Lucknow । Independent Voice

 लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) https://www.ldaonline.co.in/ की वेलनेस सिटी का खाका बनकर तैयार हो गया है। LDA ने जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा नीति भी बता दी है। इसके तहत शहरी क्षेत्र में दोगुना और ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। लैंड पुलिंग सुल्तानपुर रोड पर आवासीय कॉलोनी विकसित करने के लिए 1441.26 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस कॉलोनी में लगभग 2000 भूखंड होंगे। इस योजना में आधुनिक अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और बाजार भी शामिल होंगे

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित वेलनेस सिटी का विकास 1441.26 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसमें भूमि अधिग्रहण व विकास कार्यों के लिए शासन की ओर से मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 40 प्रतिशत धनराशि दी जाएगी। इससे लोगों को प्राइवेट ग्रुप हाउसिंग में भी सुसज्जित और सुविधाओं से युक्त फ्लैट लेने का मौका मिलेगा।

किसानों को जमीन के बदले मिलेंगे प्‍लॉट

वेलनेस सिटी के लिए ग्राम-बक्कास, मलूकपुर ढ़कवा, चैरहिया, चैरासी, दुलारमऊ, नूरपुर बेहटा व मस्तेमऊ की 1197.984 एकड़ भूमि अर्जित की जाएगी। भू अर्जन की कार्यवाही के लिए शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट का दोगुना व ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना प्रतिकर दिया जाएगा। किसानों से सहमति व लैंड पूलिंग के आधार पर भी भूमि जुटाई जाएगी। अगर किसान सहमति देंगे तो उनको जमीन के बदले वेलनेस सिटी में विकसित प्लॉट दिए जाएंगे, जिसमें सड़क, सीवर, बिजली आदि की सुविधा होगी

मे‍डी सिटी के रूप में डेवलप होगी वेलनेस सिटी

वेलनेस सिटी को मेडी सिटी की तरह विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल, मेडिकल कालेज, डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ विपासना केन्द्र व मेडिटेशन सेंटर आदि होंगे1 शहर के व्यस्ततम बाजार में शुमार अमीनाबाद मेडीसिन मार्केट को भी वेलनेस सिटी में स्थानांतरित करने का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए अलग से भूखण्ड नियोजित किए गए हैं। इस योजना में ट्रैफिक निर्बाद्ध रूप से संचालित हो, इसके लिए 60 मीटर से 24 मीटर चौड़ी सड़कें विकसित की जाएंगी। योजना में सप्त ऋषियों के नाम से सात सेक्टर बनाए जाएंगे।

1710 एकड़ भूमि पर होगा आईटी सिटी का विकास

सुल्तानपुर रोड व किसान पथ के मध्य ग्राम-बक्कास, सोनई कंजेहरा, सिकन्दरपुर अमोलिया, सिद्धपुरा, परेहटा, पहाड़नगर टिकरिया, रकीबाबाद, मोहारी खुर्द, खुजौली व भटवारा की लगभग 1710 एकड़ भूमि पर आईटी सिटी का विकास किया जाना है। योजना के लिए भू-स्वामियों से आम सहमति बनाकर जमीन की खरीद की जानी है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा निर्धारित की गई दर का अनुमोदन प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में किया जा चुका है। योजना में हाईटेक प्रौद्योगिकी पार्क, ग्लोबल बिजनेस पार्क, साइंस एवं इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र, सुपर स्पेशलिटी मेडिकल जोन आदि के लिए भूखण्ड होंगे। योजना में 72 वर्गमीटर से 1250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 4025 आवासीय भूखण्ड सृजित किये जाएंगे, जिसमें से सर्वाधिक 1848 भूखण्ड 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *