November 30, 2024

7 साल में नहीं हुआ यूपी में कोई भी साम्‍प्रा‍दयिक दंगा: डीजीपी प्रशांत कुमार

0
dgp in police program

dgp in police program

यूपी पुलिस विश्‍व का सबसे बड़ा पुलिस बल

लखनऊ। इंडिपेंडेंट वॉयस

112 पहल के तहत पुलिस मुख्‍यालय में सतर्क नागरिक सुरक्षित प्रदेश कार्यक्रम में डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि विश्‍व का सबसे बड़ा पुलिस बल यूपी का है। इसलिए प्रदेश में कानून कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्‍होंने कहा कि महिला अपराधों के प्रति पुलिस सबसे सजग है। महिला संबंधित अपराध या शिकायत पर तुरंत एक्‍शन लेती है।

डीजीपी ने कहा कि अपने आसपास होने वाले अपराध की सूचना 112 व 1090 पर दे। उन्‍होंने कि शिकायत करने वाले किसी भी व्‍यक्ति की पहचान का सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग में बड़ी संख्‍या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मिशन शक्ति के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इस से महिलाएं अपने प्रति होने वाले अपराधों पर जागरूक हुई हैं।

उन्‍होंने कहा कि यूपी में तीन लाख से अधिक  पुलिस बल जो विश्‍व का सबसे बड़ा पुलिस बल है। यूपी में एसएसएफ बनाया गया है। इससे कानून व्‍यवस्‍था में सुधार हुआ है। यूपी पुलिस में जो बदलाव किए गए है। उससे गुंडों, खनन माफियाओं व तमाम अपराध पर लगाम लगी है। पहले जो फिरौती अपरहण की घटनाएं होती । वे अब नहीं होती हैं।

 डायल 112, व 1090 जैसी सुविधा आज बेहतर चल रही है। पिछले 7 सालों में कोई साम्प्रदायिक तनाव दंगा नही हुआ। ऐसा इको सिस्टम तैयार किया गया है। जिससे यूपी में तेजी से विकास हो रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *