हमीरपुर। राठ एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने राठ विधायिका मनीषा अनुरागी और जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत द्वारा रविवार को मुख्यालय के बाढ़ पीड़ितों को वितरित की 25 जरूरत के सामानों की राहत किट व बाढ़ राहत केंद्र के भंडारे के लिए दस जरूरत के सामानों को दिया हैं।उनके द्वारा किए गए इस कार्य की सभी पीड़ित परिवारों ने प्रशंसा की है।
बता दें की राठ तहसील द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरण की गई है। एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने रविवार को बाढ़ प्रभावित 400 परिवारों के लिए साबुन, तेल, मंजन, छाता, टोर्च, नमकीन, बिस्किट सहित बाढ़ की विभीषका में जरूरत के 25 सामानों की किट राठ विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा वितरित कराई है। वहीं उन्होंने बाढ़ राहत केंद्रों में आटा, आलू, रिफाइंड, माचिस, मोमबत्ती, नमक मिर्चा सहित दस जरूरत के सामान दिए है।
Leave a Reply