मजलिस के बाद निकाला गया इमाम का ताबूत
इंडिपेंडेंट वॉयस।
शिया पीजी कॉलेज में बज्मे दीनयात की ओर से बुधवार को चौथे इमाम हजरत जैनुलआबेदीन की शहादत पर यादें बीमारे कर्बला का आयोजन किया गया। मजलिस को मौलाना गुलाम हुसैन जैदी सदफ जौनपुरी ने खिताब किया। मजलिस से पहले स्कूल के छात्रों और अध्यापकों ने मरसियेख्वानी व इमाम की शान में अश्हार पढ़े।
मौलाना ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कर्बला की जंग के बारे में बताया कि किस तरह इमाम हुसैन ने सच का साथ देते हुए शहीद हुए और सच की जीत हुई। इस मजलिस के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में शिया कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के सदस्य एवं प्रोफ समीउल हसन तकवी तथा प्रधानाचार्य हसन सईद नकवी मौजूद रहे। अध्यापक बंधुओ में हुसैन रजा, शाहिद हुसैन, इकबाल मिर्जा, जनार्दन पांडेय, अभिषेक वर्मा, जावेद हुसैन, हसन परवेज़ विष्णु साहू आदि अध्यापक उपस्थित थे। मजलिस की समाप्ति के बाद ताबूत को कर्बला नसीरउद्दीन हैदर ले जाया गया जहाँ बच्चों को तबर्ररूक तस्कीम किया गया।