गोमतीनगर जनेश्वर मिश्र के पास चलती कार से कूदी महिला
इंडिपेंडेंट वॉयस।
गोमतीनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने पहले लिफ्ट देने के बहाने एक निजी होटल में रिसेप्शनिस्ट महिला को कार में बैठाया और फिर उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। डरी महिला ने जनेश्वर मिश्र पार्क के पास चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचित किया।
जानकारों के मुताबिक एक निजी होटल में रिसेप्शनिस्ट महिला किसी काम से गोमतीनगर जा रही थी। इस दौरान एक युवक ने कार से महिला को आगे तक छोड़ देने की बात कहीं। इस पर महिला कार में बैठ गई। थोड़ी दूर चलते ही युवक ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर महिला ने इसका विरोध किया। जब युवक नहीं माना तो महिला ने जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नम्बर 6 के पास चलती कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद महिला ने इसकी सूचना 1090 हेल्पलाइन पर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस दल महिला को गोमतीनगर थाने ले गया। हालांकि पहले गोमतीनगर पुलिस मामले को टरकाती रही लेकिन बाद में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं, कार चालक शिनाख्त एसपी मिश्र के रुप में हुई है।