अपना लखनऊउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेलीमेरठलखनऊ

31 अगस्‍त से मेरठ से लखनऊ चलेगी वंदे भारत ट्रेन

पीएम मोदी वर्चुअल रूप से दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी

7 घंटे 20 मिनट में मेरठ से पहुंचेगी लखनऊ

Lucknow। Independent Voice

लखनऊ और यूपी के मेरठ के बीच अब देश की खास ट्रेन वंदे भारत जल्‍द पटरियों पर दौड़ेगी। रेलवे ने इसका खाका तैयार कर लिया है। इस वंदे भारत एक्‍सप्रेस का शुभारंभ वर्चुअल रूप से पीएम करेंगे। पीएम कार्यालय से अभी कार्यक्रम के समारोह के आयोजन को लेकर समय का निर्धारण होना बाकी है। लखनऊ से मेरठ की दूरी भी कम हो जाएगी।

एडीआरएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

एडीआरएम दिल्ली मंडल कर्नल विक्रमजीत सिंह स्पेशल ट्रेन से बुधवार को मेरठ पहुंचे और लगभग चार घंटे तक स्टेशन पर रहे और व्यवस्थाओं को परखा। इस मौके पर एडीआरएम दिल्ली मंडल कर्नल विक्रमजीत सिंह ने बताया कि मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह के आयोजन की तैयारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गये हैं।

सुबह 6.35 बजे मेरठ से चलेगी ट्रेन

एडीआरएम ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का मेरठ से सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ के लिए चलेगी जो दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, लखनऊ से दोपहर ढाई बजे चलकर मेरठ लगभग 10 बजे पहुंचेगी। 31 अगस्त को यह ट्रेन मेरठ से दोपहर को रवाना होगी।

इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के स्टूडेंट, जनप्रतिनिधि और मीडिया के लोग मौजूद रहेंगे। मेरठ से सुबह 6:35 रवाना होने के बाद यह ट्रेन 8 बजकर 35 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी। पांच मिनट के स्टापेज के बाद रवाना होगी और 9 बजकर 56 मिनट पर ये ट्रेन बरेली पहुंचेगी। लखनऊ के आलम नगर से इसके चलने का समय 1 बजकर 35 मिनट दिया गया है।

एडीआरएम ने सांसद से की मुलाकातः एडीआरएम ने बुधवार को मेरठ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद सांसद अरुण गोविल से मुलाकात की। उन्होंने अरुण गोविल के साथ वार्ता कर वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में आने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी दी। मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने कहा कि निश्चित ही इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को लाभ होगा।

पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उदघाटन

31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सिटी स्टेशन पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री के उद्घाटन समारोह का एलईडी स्क्रीन पर सीधा लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। फिलहाल इस ट्रेन से पहला सफर यात्री बिल्कुल मुफ्त क़र सकेंगे।

नौचंदी शाम को मेरठ से प्रयागराज तक चलती होती है, जो कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे लखनऊ पहुंचती है। वहीं राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह मेरठ से रवाना होती है और दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे तक लखनऊ पहुंचती है।

पहले दिन छात्रों के लिए फ्री में सफर 

रेलवे के चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर अजेंद्र सिंह ने बताया कि मेरठ के दीवान स्कूल, दर्शन स्कूल, ऋषभ एकेडमी लार्ड कृष्णा इंटर कालेज के बच्चे वंदे भारत से सफर मुरादाबाद तक निशुल्क यात्रा करेंगे. वर्चुअल कार्यक्रम के अलग अलग प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौक़े पर NEXT Generation transport infrastructure of India विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button