गोंडा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक का दोस्तों के साथ शराब पीने का विडियो वायरल
इंडिपेंडेंट वॉयस।
जिस शिक्षा के मंदिर में गुरूजी बच्चों को रोजाना पाठ पढ़ाते हैं कि शराब पीने बुरी आदत है। गोंडा जिले में एक गुरूजी खुद उसी पाठ को पढ़ना भूल गए। प्राथमिक विद्यालय सोहास करमोहनी में तैनात गुरूजी ने शिक्षा के मंदिर को मयखाना बना दिया। दोस्तों के साथ स्कूल में जमकर शराब और मस्ती की। सोशल मीडिया पर जब गुरूजी का विडियो वायरल हुआ तो बीएसए ने उनको सस्पेंड कर दिया।
मामला गोंडा के मुजेहना इलाके का है। यहां के सोहास करमोहनी प्राथिमक विद्यालय में तैनात शिक्षक नागेद्र सिंह स्कूल के अंदर दोस्तों के साथ पार्टी की और उसमें जमकर जाम छलकाए। गुरूजी जब दोस्तों के साथ शराब के जाम टकरा रहे थे। उसी दौरान किसी ने उनकी विडियो बना ली और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में शिक्षा अधिकारियों ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दे दिए। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है जिसमें इटियाथोक खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी और झंझरी खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव शामिल हैं। कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी और फिर अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपेगी। इसके बाद आरोपी शिक्षक के ऊपर आगे की कार्रवाई की जाएगी।