रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त व अजय चौहान लोक निर्माण विभाग के सचिव बने
इंडिपेंडेंट वॉयस ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें 10 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को आवास आयुक्त बनाया गया है जबकि इसी पद पर तैनात आईएएस अजय चौहान को सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर भेजा गया है। डीएम चंदौली संजीव सिंह को प्रतिक्षारत कर दिया गया है।
प्रदेश सरकार ने देर रात आगरा, हरदोई, गाजीपुर, भदोही समेत दस जिलों के डीएम का तबादल कर दिया है। इसमें जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह को प्रभारी आयुक्त झांसी मंडल, जिलाधिकारी गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंह को जिलाधिकारी हरदोई, डीएम हरदोई अविनाश कुमार को डीएम बाराबंकी, डीएम संतकबीरनगर दिव्या मित्तल को डीएम मीरजापुर, डीएम भदोही आर्यका अखौरी को डीएम गाजीपुर, डीएम मथुरा नवनीत सिंह चहल को डीएम आगरा,आगरा, वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को डीएम चंदौली, डीएम पीलीभीत पुलकित खरे को डीएम मथुरा, डीएम मीरजापुर प्रवीन कुमार लक्षकार को डीएम पीलीभीत, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गौरांग राठी को डीएम भदोही, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को डीएम संतकबीरनगर, डीएम आगरा प्रभु नारायण सिंह को प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व राहत आयुक्त बनाया गया है।