पैकेड पनीर, दही और शहद पर 18 जुलाई से लगेगा 5 प्रतिशत जीएसटी
इंडिपेंडेंट वॉयस।
गैस सिलेंडर और सब्जियों की बढ़ी कीमत पहले से ही आम इंसान की कमर तोड़े हुई थी। सोमवार से लोगों को महंगाई एक और झटका लगेगा। लोगों को पैकेज्ड एवं लेबल युक्त दही, पनीर, शहद और लस्सी के लिए अब अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। 18 जुलाई से सरकार ने इन सामानों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है। ऐसे में पनीर, लस्सी, दही और शहद के दाम बढ़ जाएंगे।
आमजन को 18 जुलाई से इन पैकेड सामनों की बढ़ी हुई कीमत चुकना होगी। वहीं, निजी अस्पताल में पांच हजार रुपये वाले से अधिक किराये वाले कमरे (गैर आईसीयू) पर भी पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगी। शहर के एक निजी अस्पताल में पांच हजार रुपये से अधिक वाले कमरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद 5250 रुपये हो जाएंगे।
ये रहे पहले के रेट और अब के रेट
- 400 ग्राम पैकेड दही 30 रुपये सोमवार से 31़. 50 पैसे
- 200 ग्राम पैकेड दही 20 रुपये सोमवार से 21 रुपये
- 200 ग्राम पैक्ड पनीर 80 रुपये और सोमवार से 84 रुपये।
- एक किलो शहद 450 रुपये सोमवार से 472 रुपये।
- आधा किलो शहद 240 रुपये सोमवार से 262 रुपये।
- 250 ग्राम शहद 120 रुपये सोमवार से 126 रुपये।
- दस किलो आटा 400 रुपये सोमवार से 420 रुपये
- पांच किलो आटा दो सौ रुपये है और सोमवार से 210 रुपये।
- अमूल, नमस्ते इंडिया और ज्ञान की लस्सी 20 रुपये सोमवार से 21 रुपये।
छांछ के पहले ही बढ़ चुके हैं दाम
छांछ के दाम कुछ दिन पहले ही बढ़ चुके हैं। 12 रुपये की छांछ अब 13 रुपये की हो चुकी है। पांच प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद इसकी कीमत और बढ़ जाएगी। लालबाग के एक दुकानदार ने बताया कि कुछ समय पहले छांछ मंगाई थी और बढ़ी हुई दरों के हिसाब से भुगतान किया था।