जांच टीमों ने गोमतीनगर विस्तार के सुलभ आवासों में पाए 200 अवैध कब्जे
इंडिपेंडेंट वॉयस।
एलडीए की सुलभ आवास योजना के 110 फ्लैटों पर अवैध कब्जा पाया गया। अभी हाल में ही दस फ्लैटों से एलडीए ने अवैध कब्जा हटाया है जबकि अवैध कब्जों की जांच कर रही टीम ने 110 फ्लैटों में कब्जा पाया है। सुलभ आवासों में अवैध कब्जा कराने में अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। एलडीए वीसी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि अवैध कब्जे खाली कराने के बाद इस खेल में शामिल अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस खेल में कार्यदायी संस्था सिंटेक्स की मिलीभगत भी सामने आ रही है।
रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायत के बाद एलडीए सुलभ आवासों में अवैध रूप से रह रहे कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है। एलडीए वीसी ने इसके लिए 20 टीमें गठित की है। पहले चरण के अभियान में 10 फ्लैटों से कब्जा खाली कराया गया जबकि जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में 110 फ्लैटों पर कब्जा होने की बात कहीं है। एलडीए अधिकारियों का कहना है कि जल्दी इन पर भी कार्रवाई की जाएगी। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण और कार्यदायी संस्था सिंटेक्स के अधिकारियों के मिले बिना यहां अवैध कब्जे यहां अवैध कब्जेदार नहीं बस सकते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। यह एक बड़ा सवाल है।
54 फ्लैटों से खाली कराए अवैध कब्जे
एलडीए ने बुधवार को गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 स्थित सुलभ आवासों में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाया । इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध कब्जेदारों को उनके सामान सहित बेदखल करते हुए 54 आवासों को अपने कब्जे में ले लिया। अब तक एलडीए 65 सुलभ आवास खाली करा चुका है। जोन-एक के अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-1, 4 व 6 में स्थित सुलभ आवासों का सर्वे किया गया, जिसमें लगभग 150 आवासों में अवैध कब्जे मिले थे। अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस के सहयोग से 54 फ्लैटों को खाली कराकर प्राधिकरण ने अपने कब्जे में ले लिया।
जिम्मेदार अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि अभी भी सुलभ आवासों में बड़ी संख्या में अवैध कब्जेदार जमे हुए हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सेक्टर 6 में ही कम से कम 200 आवासों पर अवैध कब्जा है। उनका कहना है कि बिना अधिकारियों की मिलीभगत के सुलभ आवासों में अवैध कब्जे मुमकिन नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अवैध रूप से रह रहे कब्जेदारों के चलते फ्लैटों की सुरक्षा व्यवस्था भी दांव पर है। एलडीए वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।