शिक्षा माफियाओं से बचाने वाले अधिकारी को किया सस्पेंड, उठे सवाल
इंडिपेंडेंट वॉयस।
सेंटीनियल कॉलेज पर कब्जे को लेकर शासन ने लखनऊ के एडी बेसिक डॉ मुकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की तरफ से जारी किए गए हैं। इससे पहले इस मामले में बीएसए विजय प्रताप सिंह, तत्कालीन एडी बेसिक व प्रयाग में डीआईओएस पीएन सिंह समेत दो कर्मचारियों आलोक व दाता प्रसाद को निलंबित किया जा चुका है।
डॉ मुकेश कुमार सिंह पर आरोप है कि लखनऊ में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर रहते हुए उन्होंने लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के मामले में कार्यवाही नहीं की। उन्होंने मामले को निदेशालय के स्तर पर भेज दिया। आरोप है कि उनके इस कृत्य के चलते इस पूरे प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई और फर्जी समिति बनाकर स्कूल पर कब्जा कर लिया गया। इसे लेकर अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने उनको निलंबित कर दिया है। अभी हाल में ही सेंटीनियल कॉलेज की जमीन पर शिक्षा माफियाओं ने निजी कॉलेज खोल दिया था। मौके पर जिलाधिकारी ने पहुंचकर शिक्षा माफियाओं के कब्जे से स्कूल का आजाद कराया था और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।
कार्रवाई पर उठे सवाल
शासन की ओर से डॉ. मुकेश कुमार सिंह पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। जानकारों की मानें तो डॉ मुकेश कुमार सिंह ने लखनऊ के सरकारी सहायता प्राप्त सेंटीनियल इंटर कॉलेज को शिक्षा माफियाओं से बचाया था बल्कि माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई भी की गई थी। शिक्षक संगठन की मानें तो इस सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय की वर्तमान संपत्ति 3000 करोड़ की है। इन हालातों में उनके खिलाफ की गई इस कार्रवाई ने पूरे विभाग को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया। आरोप लग रहे हैं कि शिक्षा माफियाओं और उनके साथ सांठगांठ कर बैठे शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को बचाने के लिए यह पूरा खेल किया गया है। जिसमें विभाग में शासन स्तर पर बैठे एक आला अधिकारी का नाम सामने आ रहा है। लखनऊ के लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल अणिमा रिसाल सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज की प्रबंध समिति पर अपना दावा किया था। विभागीय जांच में अब इसकी पुष्टि हो गई है। इसको लेकर विवाद 2021 में सामने आ गया था, जब अणिमा सिंह की तरफ से बतौर प्रबंधक हस्ताक्षर प्रमाणित होने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया गया।