शिकायत के बाद एलडीए वीसी ने दिए जांच के आदेश
इंडिपेंडेंट वॉयस ।
आईजीआरएस पोर्टल पर फर्जी जांच रिपोर्ट लगाकर और बिल्डरों से मोटी रकम लेकर अवैध निर्माण कराने वाले अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार के खिलाफ एलडीए वीसी ने जांच के आदेश दिए हैं। वीसी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जो मामले की जांच करेगी। एलडीए वीसी ने कहा कि आरोप साबित होने के बाद अभियंता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एलडीए के मुताबिक हजरतगंज के पार्क रोड निवासी अनिल सिंह ने प्रवर्तन जोन-3 में कार्यरत अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार व सुपरवाइजर पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा भूखण्ड स्वामियों के साथ सेटिंग करके अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं। अनिल कुमार सिंह ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि उन्होंने अवैध निर्माणों के सम्बंध में आईजीआरएस के माध्यम से सूचना मांगी थी। लेकिन अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार ने गलत सूचना देकर आईजीआरएस का फर्जी निस्तारण कर दिया। उपाध्यक्ष ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए है। एलडीए वीसी ने आईजीआरएस शिकायतों का फर्जी निस्तारण तथा अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार के क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों की जांच करने के लिए अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में विशेष कार्याधिकारी अरूण कुमार सिंह व सहायक अभियंता अजय गोयल की कमेटी गठित की है। जो तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट देगी।