डीआईओएस को भेजी गई निर्धारित दरे व प्रकाशकों की सूची, होगी कार्रवाई
इंडिपेंडेंट वॉयस।
बच्चों की कापी किताबें खरीदने में दुकानदार अभिभावकों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। दुकानदार यूपी बोर्ड की किताबों के हुबहु कवर पेज छापकर उसे महंगे दामों पर बेच रहे हैं। इन पर लगाम कसने के लिए अपर सचिव पाठ्य पुस्तक प्रयागराज की ओर से 34 विषयों की 67 किताबों की दर व प्रकाशन सूची जारी कर दी गई है। विभाग की ओर से अपील की गई है कि दुकानदार निर्धारित रुपए से अधिक लेते हैं तो वह उसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कर सकते हैं। किताबों की दरें व प्रकाशन सूची प्रदेश के सभी डीआईओएस कार्यालय को भेज दी गई है।
अभिभावक काफी समय से विभाग से शिकायत कर रहे थे कि दुकानदार यूपी बोर्ड की किताबें महंगी बेच रहे है। मामला सही पाए जाने के बाद बोर्ड की ओर से किताबों की दरे व प्रकाशकों की सूची जारी की गई। असल में दुकानदार अभिभावकों को लुटने के लिए हुबहू कवर पेज वाली दूसरे प्रकाशकों की पुस्तकें अभिभावकों को बेच रहे हैं। जिनके रेट पर भी काफी अधिक है। गणित व रसायन विज्ञान की जो पुस्तक 19 रुपए की है। दुकानदार उसे 100 से 150 रुपए तक बेच रहे हैं। अभिभावकों को ठगी से बचाने के लिए रेट लिस्ट जारी की गई है। विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि कोई दुकानदार इन पुस्तकों के अलावा इससे मिलती जुलती अन्य पुस्तक महंगे दामों पर बेचने का प्रयास करे तो वह उसकी शिकायत डीआईओएस कार्यालय में करे। उन दुकानदारों के खिलाफ विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावक सूची लेकर जाएं किताबें खरीदने
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार बताते हैं कि यूपी बोर्ड क्लास 9th से 12th तक के बच्चों की पाठ्य पुस्तक विभाग द्वारा अनुमोदित सूची लेकर खरीदने जाएं। इसके बाद भी दुकानदार किसी भी तरह से गुमराह करने की कोशिश करें तो उसकी शिकायत डीआईओएस कार्यालय से करें। उन्होंने बताया कि दुकानदार खासकर के विज्ञान विषयों की किराबों के कवर पेज हूबहू प्रिंट करके महंगे दामों में जबरदस्ती अभिभावकों को बेच रहे हैं।
I wanted to thank you for this wonderful read!! I definitely enjoyed every bit of it. I have got you book-marked to check out new things you postÖ