वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना; बोले- ‘बरेका आत्मनिर्भर भारत के मिशन का प्रमुख स्तंभ’

वाराणसी : केंद्रीय रेल और जल शक्ति राज्यमंत्री वी. सोमन्ना ने बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) का निरीक्षण किया. उन्होंने बरेका के नवाचार, लोको उत्पादन क्षमताओं और वैश्विक योगदान की सराहना की. इस मौके पर उन्होंने नए लोको फ्रेम शॉप, लोको असेंबली शॉप, ट्रैक्शन असेंबली शॉप, ट्रक मशीन शॉप और लोको टेस्ट शॉप का निरीक्षण किया. यही नहीं ड्राइवर कैब में बैठकर इसकी तकनीकी विशेषताओं का भी अनुभव लिया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरेका की उत्पादन प्रणाली आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता का अद्भुत उदाहरण है. बरेका आत्मनिर्भर भारत के मिशन का प्रमुख स्तंभ है. यहां के अधिकारी और कर्मचारी अपने समर्पण और मेहनत से भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित कर रहे हैं. उन्होंने बरेका द्वारा मोजाम्बिक, सूडान, मलेशिया सहित 11 देशों को रेल इंजन निर्यात करने की सराहना की और इसे ‘मेक इन इंडिया – मेक फॉर द वर्ल्ड’ की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. वहीं महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि बरेका भारतीय रेलवे की अग्रणी लोको उत्पादन इकाई है, जिसने अब तक 10,500 से अधिक लोकोमोटिव बनाकर भारतीय रेलवे की साख को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
प्रतिनिधिमंडल ने किया बरेका का दौरा : इसी क्रम में बनारस रेल इंजन कारखाना का इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान रेलवे के 6 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भी दौरा किया है. इस प्रतिनिधिमंडल ने बरेका की इंजन असेंबली शॉप, लाइट मशीन शॉप, इंजन टेस्टिंग शॉप, लोको असेंबली शॉप, लोको टेस्ट शॉप और टर्बो असेंबली शॉप समेत अत्याधुनिक कार्यशालाओं का दौरा किया. साथ ही डीजल और विद्युत रेल इंजनों की उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया और बरेका की तकनीकी दक्षता की सराहना की.