प्राथमिक शिक्षक संघ ने की महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मुलाकात
इंडिपेंडेंट वॉयस।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को स्थानांतरण नीति शीघ्र जारी करने, वरिष्ठता सूची तैयार करने समेत अन्य मांगों को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को ज्ञापन सौपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि महानिदेशक से वार्ता कर शिक्षकों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उनके साथ महामंत्री संजय सिंह, कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, युवा नेता अक्षत पांडेय उपस्थित थे।
दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि स्थानांतरण नीति शासन से अनुमोदन की प्रक्रिया में है। इसे जल्द लागू करने को लेकर महानिदेशक से बातचीत की गई। इसके साथ शिक्षकों की वरिष्ठता सूची व पदोन्नति को लेकर भी महानिदेशक से वार्ता हुई। महानिदेशक ने उनको आश्वासन दिया कि पदोन्नति के लिए लीगल ओपिनियन लेकर शीघ्र ही आदेश कराने की तैयारी है जबकि स्थानांतरण को अनुमोदन मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।