ठाकुरगंज पुलिस ने निर्दयी मां पूनम राठौर को रिंग रोड से पकड़ा
इंडिपेंडेंट वॉयस।
एक मां के लिए हैवान शब्द शायद ही कभी इस्तेमाल हुआ हो लेकिन ठाकुरगंज के अमन विहार कालोनी में रहने वाली मां पूनम राठौर ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। एक मां ने 6 साल की मासूम सौतेली बेटी के प्राइवेट पार्ट खौलते हुए तेल से जला दिए। बच्ची के साथ हैवानियत करने वाली निर्दयी मां पूनम राठौर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूनम राठौर ने बुधवार को अपनी सौतली बेटी पर खौलता हुआ तेल डाल दिया था।
मां को ममता की मूर्त कहा जाता है लेकिन न्यू हैदरगंज अमन विहार कालोनी में रहने वाली पूनम राठौर ने बुधवार को क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। पूनम ने पति अजय राठौर की गोद ली हुई बेटी के प्राइवेट पार्ट को खौलते हुए तेल से जला दिया। दर्द के मारे पूरा बच्ची कराहती रही लेकिन पूनम को तरस नहीं आया। शाम को जब पति घर लौटा तो बच्ची ने अपने पिता से पूरी बात बताई। नि:संतान अजय राठौर ने अपने रिश्तेदार की बेटी को गोद लिया था। जिसको पूनम राठौर पसंद नहीं करती थी। घटना के बाद अजय राठौर ने ठाकुरगंज में अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद महिला फरार हो गई थी। गुरुवार को रिंग रोड चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया ने निर्दयी मां पूनम राठौर को गिरफ्तार कर लिया है ।