
जौनपुर। “हर घर तिरंगा – 2025” अभियान के सफल आयोजन को लेकर आज दिनांक 07 अगस्त को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 02 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता, रक्षाबंधन उत्सव, दीवारों पर देशभक्ति से जुड़ी पेंटिंग्स और तिरंगा यात्रा जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
डॉ. चंद्र ने कहा कि यह हम सभी का नैतिक दायित्व है कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को नमन करें। नागरिक होने के नाते राष्ट्र के प्रति समर्पण, सम्मान और संवेदना की भावना हर व्यक्ति में होनी चाहिए। उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” का विशेष उल्लेख करते हुए इस अभियान को और भी अधिक महत्वपूर्ण बताया।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिले के सभी विद्यालयों के बच्चों के घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा, जिससे अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। जिलाधिकारी ने समस्त प्राचार्यों, शिक्षकों, छात्रों, उद्यमियों व जनसामान्य से अपील की कि वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और इस राष्ट्रीय अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।