कारोबारजौनपुर

मोबाइल दुकान में सेंधमारी करने वाले गिरोह का खुलासा, सुजानगंज पुलिस ने 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

34 मोबाइल फोन, गैजेट्स, नकदी व चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद; प्राथमिक विद्यालय से चोरी की रकम भी जब्त

जौनपुर। थाना सुजानगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल की दुकान में सेंधमारी करने वाले 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चोरों के कब्जे से चोरी किए गए 14 एंड्रायड, 20 की-पैड मोबाइल (कुल 34 मोबाइल फोन), 1 एयरबड, 12 टेम्पर्ड ग्लास, 7 एयरफोन, 2 हेडफोन, 1 स्मार्ट वॉच बड, 1 पल्सर मोटरसाइकिल (जो चोरी में प्रयुक्त हुई थी) तथा ₹2000 नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह सफलता मुखबिर की सूचना पर प्रेम का पुरा (भैसहारामपुर) गांव में दबिश देकर हासिल की।

गौरतलब है कि राकेश कुमार निवासी ग्राम फरीदाबाद ने 6 अगस्त को थाने में सूचना दी थी कि उनकी मोबाइल दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर लिया है। इस पर थाना सुजानगंज पर मु.अ.सं. 224/2025 धारा 305(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। छानबीन के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संतलाल शर्मा के खंडहर वाले मकान पर छापा मारा, जहां पांचों अभियुक्त चोरी का सामान आपस में बांटने की तैयारी कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विवेक पटेल, अजीत पटेल, शिवम त्रिपाठी, सुमित प्रजापति और संतलाल शर्मा के रूप में हुई है, सभी निवासी भैसहारामपुर (प्रेम का पुरा), थाना सुजानगंज हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 6 अगस्त की रात उन्होंने लोहे के सब्बल से दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की थी और सामान बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गए थे।

इसके अतिरिक्त जब्त ₹2000 के बारे में अभियुक्तों ने बताया कि यह रकम 1 जुलाई 2025 को प्राथमिक विद्यालय शचीपुरम, सुजानगंज से चोरी किए गए सामान को बेचकर प्राप्त की गई थी। इस घटना के संबंध में मु.अ.सं. 198/2025 धारा 305, 331(4), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज है।

इस पूरी कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर के नेतृत्व में थाना सुजानगंज की पुलिस टीम — उ.नि. आनंद कुमार राय, हे.का. अजीत यादव, मानस तिवारी, का. गया पटेल, रवि गुप्ता, संजीव यादव और अजय निर्मल — ने अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button