सरकार ने एक स्कूल में एक परिवार की दो बेटियों में से एक की फीस माफ करने के दिए है निर्देश
क्या है पूरा मामला
इंडिपेंडेंट वॉयस। एक ही स्कूल में पढ़ने वाली दो बेटियों में एक बेटी की फीस माफ करने की सरकार की योजना तो अच्छी है लेकिन राजधानी लखनऊ में इस योजना का लाभ उठाने वाले पात्र परिवार तलाशे नहीं मिल रहे हैं। लखनऊ में इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक सिर्फ एक ही परिवार की ओर से आवेदन किया गया है। हालांकि डीआईओएस डॉ अमरकांत सिंह की ओर से यूपी बोर्ड समेत दूसरे बोर्डों के 11 सौ स्कूलों को नोटिस जारी किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यतनाथ ने अभी हाल में गरीब व निचले तबके के परिवारों को बढ़ती राहत देने का काम किया है। सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी स्कूल में अगर एक ही परिवार की दो या उससे अधिक बेटियां पढ़ रही हैं तो स्कूल उसमें से एक बेटी की फीस माफ करें ताकि परिवार पर से फीस का बोझ कम हो सकें लेकिन लखनऊ में इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र परिवार नहीं मिल रहे हैं। इस योजना के तहत स्कूल अपनी ओर से एक बच्ची की फीस माफ करेगा या फिर वह एक बेटी की फीस प्रतिपूर्ति के लिए शासन में आवेदन करेगा। जानकारों के अनुसार अभिभावकों व स्कूालों को इस योजना की जानकारी दी जा चुकी है। 11 सौ स्कूलों को नोटिस जारी करने के बाद भी अब तक एक परिवार की ओर से इस योजना का लाभ उठाने के लिए डीआईओएस ऑफिस में आवेदन किया गया है।
स्कूल नहीं दे रहे जानकारी
डीआईओएस कार्यालय की ओर से सभी स्कूलों से जानकारी मांगी गई है कि उनके यहां पर एक ही परिवार की दो व उससे अधिक बेटियां की संख्या कितनी है लेकिन स्कूलों की ओर से इसका जवाब अभी तक नहीं दिया गया है। फीस के चक्कर में स्कूल मैनेजमेंट जानकारी देने से बच रहा है। डीआईओएस की ओर से इन स्कूलों को दोबारा नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।