बारिश के खंभे में करंट उतरने से युवक की मौत
इंडिपेंडेंट वॉयस।
लखनऊ में पिछले 24 धंटे से अधिक हुई बारिश में दिलकुशा इलाके में दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन बच्चे भी शामिल है। यह सभी मजदूर बताए जा रहे हैं। जो आर्मी इलाके में क्वाटर्स के निर्माण के लिए आए थे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह लोग अवैध रूप से दिलकुशा के पास रह रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का एलान किया है।
लखनऊ में पिछले कुछ घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है। अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल है। अकेले नौ लोगों की मौत दिलकुशा इलाके में दीवार गिरने से हुई जबकि करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सुबह हादसा होने के बाद प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से 9 शव निकाल लिए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ के डीएम ने बताया कि घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है। गुरुवार से लखनऊ में तेज बारिश हो रही है। इसी दौरान रात में यह दीवार गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आर्मी के राहत दल ने मौके से शव निकाले और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अवैध ढंग से यहां रह रहे मजदूरों को कुछ समय पहले यहां से हटाया गया था लेकिन वे दोबारा यहां आकर रहने लगे। उन्होंने कहा कि यह कैंट का एरिया है। कैंट क्षेत्र में काम दो महीने पहले ही पूरा हो चुका था लेकिन मजदूर यहां से अवैध ढंग से झोपड़ियां डालकर रहने लगे। उन्हें यहां से हटाया गया लेकिन उन्होंने दोबारा यहां झोपड़ियां बना लीं। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि हादसे के वक्त झोपड़ियों में कुल 11 लोग मौजूद थे जिनमें से 9 की दु:खद मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। डीएम ने बताया कि मारे गए लोगों में 3 की उम्र 18 वर्ष से कम है।