अन्य खबरेंजौनपुरबड़ी खबर

दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित समेत सात वारंटी गिरफ्तार

थाना सुजानगंज पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग कार्रवाइयों में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मामले में वांछित अभियुक्त तथा सात वारंटियों को गिरफ्तार किया।

पहली कार्रवाई में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह मय हमराह ने मुकदमा संख्या 205/2025 धारा 137(2), 87, 64 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त पवन सरोज पुत्र विजय बहादुर सरोज, निवासी मोखरी, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ को बराई मोड़ से हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

दूसरी कार्रवाई में, सीओ बदलापुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सुजानगंज के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय जौनपुर द्वारा जारी विभिन्न वारंटों के तहत सात वारंटियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटियों में मनीष उर्फ रिंकू पुत्र रामजी (ग्राम सवेली), भुवाल पुत्र जोगीराम (ग्राम बराई), अंकुर गौड़ उर्फ आकाश पुत्र रामभवन गौड़ और छोटू गौड़ उर्फ आशीष पुत्र रामबली (ग्राम भीलमपुर), राजेन्द्र प्रसाद उर्फ गोपी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद तथा राकेश पाठक पुत्र ब्रम्हदेव पाठक (ग्राम हटिया रामनाथ) और विमलेश पुत्र रामअकबाल (ग्राम बहाउद्दीनपुर) शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, इन वारंटियों के खिलाफ विभिन्न मुकदमों में न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। सभी अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
इन कार्रवाइयों में उपनिरीक्षक विद्यासागर, धनई प्रसाद, रास्वरूप राय, रामायण निषाद व उनकी टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई |

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button