डीएम बोले भविष्य में कोई काम न दें ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को
इंडिपेंडेंट वॉयस।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को शहर में चल रही 50 लाख रुपए व उससे अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक की। डीएम ने बैठक में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जो भी निर्माण कार्य करवा रहा है, वह अपने निर्धारित समय से काफी पीछे है। इसलिए भविष्य में इनको कोई निर्माण कार्य आवंटित नहीं किया जाए। साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वह निर्धारित समय सीमा में ही अपना काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि धन के अभाव में कोई संस्था काम रोकती है तो उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा। डीएम ने शहर में बन रहे 25 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर को समय से पूरा न करने वाली निर्माण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई प्रोजेक्ट तैयार करते समय भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मात्रा, दर तथा समय का परीक्षण अवश्य जरूर करा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं के काम किसी कारणों से बंद है। उनकी रिपोर्ट एक सप्ताह में उचित कारण के साथ दें। डीएम ने यूपीआरएनएम, पीजीआई व यूपीपीसीएल के निर्माण कार्यों की जांच तकनीकी विशेषज्ञों से कराने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक, अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।