रिजल्ट अपडेट के लिए कॉलेज लगा रहे हैं चक्कर
इंडिपेंडेंट वॉयस । यूपी बोर्ड परीक्षा में कई छात्रों के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक अपलोड नहीं हो पाए हैं। इसे लेकर स्कूल प्रशासन शिक्षा विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
यूपी बोर्ड का परिणाम तो आ गया लेकिन अब भी शहर के कई छात्रों को परिणाम घोषित होने का इंतजार है। काफी संख्या में छात्रों के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक अपलोड नहीं हो सकें। इससे इनका रिजल्ट रूका हुआ है।
शिक्षा विभाग के अनुसार इस्लामिया इंटर कॉलेज के एक दर्जन छात्रों के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक बोर्ड ने अपलोड नहीं किए हैं। इससे उनको परीक्षाफल ऑनलाइन नहीं दिखा रहा है। स्कूल प्रशासन की ओर से इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई है। डीआईओएस कार्यालय के मुताबिक छात्रों के अंक दोबारा अपलोड करने के लिए बोर्ड को भेज दिए गए हैं। यही नहीं, स्कूल प्रशासन माध्यमिक शिक्षा परिषद को सीधे भी अपनी शिकायत भेज सकता है। उन्होंने बताया कि अभी एक दो स्कूलों के मामले ही सामने आए हैं। कुछ स्कूलों ने सीधे ही छात्रों के अंक अपलोड करने के लिए बोर्ड को भेज दिए हैं।