महापौर ने किया जन्म-मृत्यु कार्यालय का औचक निरीक्षण

महापौर प्रमिला पाण्डेय द्वारा नगर निगम मुख्यालय स्थित जन्म मृत्यु कार्यालय, जोन- फोर का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में 178 जन्म प्रमाण-पत्र जो विगत 06 माह से लम्बित थे कार्यालय में पाया गया एवं अन्य कई प्रमाण-पत्र कार्यालय में पाया गया, जिस कारण कार्यालय को ताला लगाकर सील किया गया महापौर द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के रजिस्टर के निरीक्षण में पाया कि रजिस्टर में प्रमाण पत्र अंकित ही नही थे मौके पर अपर नगर आयुक्त मोहम्मद अवेश, जगदीश यादव एवं जोनल अधिकारी, जोन-फोर राजेश सिंह को बुलाया गया अधिकारियों को जोन-फोर जन्म-मृत्यु कार्यालय के आउट सोर्सिंग कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाये जान एवं स्थायी कर्मियों के स्थान पर नये कर्मचारी रखे जाने के निर्देश दिये और लम्बित प्रमाण-पत्रों को जॉच कराकर रजिस्टर में अंकित कराते हुए बनवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया