प्रनवी ने कहा कि माता पिता के सहयोग से मिले अच्छे अंक
इंडिपेंडेंट वॉयस।
कड़े परिश्रम और समय प्रबंधन के जरिए किसी भी सफलता को हासिल किया जा सकता है। यह साबित कर दिखाया है लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज की दसवीं की छात्रा प्रनवी सिंह ने। प्रनवी सिंह ने आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में 94. 4 % अंक हासिल किए हैं। प्रनवी ने बताया कि माता-पिता के सहयोग के चलते वह अच्छे नम्बर हासिल कर सकी हैं। प्रनवी लखनऊ के त्रिवेणी नगर में रहती है। प्रनवी ने बताया कि उन्होंने टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की, जिससे अच्छे मार्क्स मिल सके।
छात्रा प्रनवी ने बताया कि मैथ्स पहले काफी टफ लगती थी लेकिन बाद में मैने इसका ट्यूशन लिया। उसके बाद इस विषय में मुझे मजा आने लगा। यही वजह रही कि मेरे मैथ्स में 97 अंक आए हैं। इसके अलावा प्रनवी ने सिविक्स और इतिहास में भी 97 अंक हासिल करके माता पिता का मान बढ़ाया है। प्रनवी ने बताया कि उन्होंने हर विषय पर बराबर से फोकस किया। जो विषय कमजोर थे उन पर विशेष ध्यान दिया। टाइम मैनेजमेंट के साथ परीक्षा की तैयारी की। छात्रा ने अपनी सफलता और अच्छे नंबरों का श्रेय अपनी मां को दिया। प्रनवी बताती है कि उनकी मां ने परीक्षा के दौरान उनका काफी सहयोग किया। मां और पिता के प्रयासों की बदौलत मुझे अच्छे अंक मिल सके।