September 17, 2024

नगर निगम ने ड्रोन से की फागिंग, इन वार्डों में चला अभियान

0
nagar-nigam-launched-drone-fogging-campaign-in-these-wards

nagar nigam

Lucknow । Independent Voice

 नगर आयुक्त के आदेश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर पी.के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में संचारी रोगों जैसे डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं इनकी व्यापक रोकथाम के उद्देश्य से शहर के चार वार्डों में सघन अभियान और जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया ।

नगर निगम ने अयोध्या दास वार्ड,फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड, फैजुल्लागंज द्वीतीय, फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड एवं फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड का निरीक्षण कर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया।

नगर निगम ने प्रातः 06:00 बजे समस्त चारों वार्ड में सभी बड़े व छोटे नाले नालियों व घरों में एन्टी-लार्वा का छिड़काव कराते हुए फॉगिंग की ।साथ ही क्षेत्र में मौजूद जलाशयों में ड्रोन के माध्यम से छिड़काव किया गया।

बड़े नाले नालियों की सफाई भी वृहद रूप से कराई गई। नगर आयुक्त ने समस्त कर्मचारियों को प्रतिदिन नियमित रूप से टीमें बनाकर साफ सफाई कार्यों को किये जाने के आदेश दिए।

अभियान में अयोध्या दास वार्ड के पार्षद अवधेश त्रिपाठी, फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड की पार्षद रश्मि सिंह, फैजुल्लागंज द्वीतीय वार्ड की पार्षद प्रियंका, फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड के पार्षद प्रदीप शुक्ला एवं फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड के पार्षद रामू कन्नौजिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *