अयोध्याउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

मिल्कीपुर उपचुनाव; सीएम योगी बोले- मोईद खान के भक्तों को चुनाव नहीं जिताना, देख सपाई-बिटिया घबराई

अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी को जितने के लिए पूरा दमखम लगा रही हैं. वहीं सपा और भाजपा नेताओं की फौज को ग्राउंड स्तर पर उतार दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हाल में हुए उपचुनाव में 9 में से 7 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. मिल्कीपुर को रिकॉर्ड तोड़ना है और राष्ट्रवादियों को चुनाव जिताना है. कहा कि सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महाकुम्भ के बारे में रोज दुष्प्रचार कर भारत की आस्था से खिलवाड़ करते हैं. 22 जनवरी 2024 को जब प्रभु रामलला अयोध्या में विराजमान हुए तो समाजवादी पार्टी ने तब भी विरोध किया था. कहा कि मोईद खान के भक्तों को चुनाव नहीं जिताना है.

कारसेवकों के खून से सने सपा के हाथ: सीएम योगी ने कहा कि यह वही समाजवादी पार्टी है, जिसके हाथ कार सेवकों के खून से सने हैं. इन लोगों ने कारसेवकों के खून से सरयू मैया को लाल किया था. भाजपा सरकार में अयोध्या में राम मंदिर बना, एयरपोर्ट का नाम वाल्मीकि के नाम पर रखा गया, प्रयागराज महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है, संत रविदास की जन्मभूमि सीर गोवर्धन, महर्षि वाल्मीकि की साधना स्थली लालापुर, संत तुलसीदास के राजापुर, लखनऊ के बिजली पासी के किले, बहराइच में महाराज सुहेलदेव के विजय स्मारक को भव्य रूप दिया गया. पीएसी की तीन महिला बटालियन वीरांगना ऊदा देवी, झलकारी बाई व अवंती बाई के नाम पर गठन की कार्रवाई को बढ़ाया गया तो सपा ने इसका विरोध किया. सपा ने दंगाइयों की काल यूपी पीएसी की 54 कंपनियों को समाप्त कर दिया था. सपा ने कन्नौज के मेडिकल कॉलेज से बाबा साहेब का नाम बदल दिया, लेकिन हमारी सरकार ने फिर से उसका नाम बाबा साहेब के नाम पर रखा.

भाजपा में सिर्फ राष्ट्रवाद: मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारगंज का कृषि विश्वविद्यालय आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर है. इसका उन्नयन किसी से छिपा नहीं है. हैरिंग्टनगंज का नाम भी स्वामी वामदेव व विष्णु नगर के नाम पर होना चाहिए. सपाई गुलामी की मानसिकता को लेकर चलें, लेकिन हम राम-कृष्ण, बाबा विश्वनाथ व सरयू मैया पर विश्वास करने वाले लोग हैं. आज दुनिया वाले अयोध्या के लोगों को गले लगाते हैं. पीएम मोदी के विजन के कारण यह सम्मान प्राप्त हो रहा है. सपा ने पूरी ताकत लगाई थी कि गुलामी के ढांचे को कोई टस से मस न कर सके, लेकिन हम लोग कहते थे कि यह हटेगा जरूर. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र का निरंतर विकास किया. भाजपा में परिवारवाद व जातिवाद नहीं, सिर्फ राष्ट्रवाद है. भाजपा कार्यकर्ता का सब कुछ देश के लिए है.

देख सपाई, बिटिया घबराई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व अन्य महापुरुषों का विरोध करती है, लेकिन माफिया से प्यार करती है. यह लोग माफिया के मरने पर आंसू बहाते हैं और मर्सिया पढ़ने जाते हैं. कहा-देख सपाई, बिटिया घबराई. दलित बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाला मोईद खान सपा का हीरो होता है. बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करना ही सपा का वास्तविक चरित्र है. दुर्भाग्य से अयोध्या से सपा के सांसद मोईद खान को सिर पर लेकर ढोते हैं. उसकी पैरवी करते हैं, फोटो खिंचवाने में उन्हें गौरव होता है. सीएम ने अपील की कि मोईद खान के भक्तों को चुनाव नहीं जिताना है. इसे सिर आंखों पर बैठाने वाले लोग बेटियों की सुरक्षा में खतरा है. भदरसा का चेयरमैन दलितों की जमीन पर कब्जा करके बैठा था, लेकिन उसे बताया गया कि जबर्दस्ती यहां नहीं चलती है. यहां दलित-गरीब की सुनवाई होगी, माफिया-अपराधी की नहीं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button