कैबिनेट मंत्री धर्मपाल व राज्यमंत्री दानिश आजाद ने मदरसे के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
इंडिपेंडेंट वॉयस।
दीनी तालीम के साथ मदरसों में पढ़ने वाले छात्र अब कम्प्यूटर एक्सपर्ट भी बन सकेंगे। यह बात कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से कल्याण भवन में मदरसा ई लर्निंग एप शुभारम्भ व छात्र सम्मान समारोह में कहीं। इस मौके पर राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी व मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा इफ्तिखार अहमद जावेद मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री डॉ धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को दीनी शिक्षा के साथ कम्प्यूटर की तालीम देकर उनको आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मदरसा के मदरसे के बच्चों के लिए हर तरह से मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है जिससे बच्चे जिस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं चाहते हैं उस क्षेत्र में जा सकते हैं। राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि इस एप के माध्यम से मदरसा के छात्र-छात्राएं अब ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए कई तरह की योजनाएं संचलित कर रही है। इसका फायदा छात्र उठा सकते हैं।
मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में कुल 40 मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और टेबलेट देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा 40 टापर्स छात्रों को 1-1 लाख रूपये प्रति छात्र, प्रशस्ति पत्र, टैबलेट एवं मेडल प्रदान किए गए। विज्ञान विषय में टापर्स 6 छात्रों को 51-51 हजार रुपए, टेबलेट, सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। गणित विषय में टापर्स 3 छात्रों को भी 51-51 हजार रुपए, टेबलेट, सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव डीएस उपाध्याय, निदेशक इंदुमति व रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड जगमोहन सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।