इंडिपेंडेंट वॉयस। लखनऊ में दोपहर को हुई बारिश मानसून की दस्त क नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी व नमी के चलते लखनऊ में बारिश का मौसम बना है। मंगलवार दोपहर अचानक आसमान पर काले बादलों ने डेरा जमा लिया। देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। पिछले डेढ़ महीने से गर्मी की मार झेल रहे लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। मौसम विभाग भले ही इसे मानसून की बारिश न बता रहा हो लेकिन बारिश और बादलों ने उनको गर्मी से काफी हद तक राहत देने का काम किया।
बारिश और हवाओं ने गिराया 7 डिग्री तक पारा
मौसम विभाग के निदेशक डॉ जेपी गुप्ताभ ने बताया कि मानसून ने यूपी में दस्तरक दे दी है लेकिन लखनऊ तक मानसून को पहुंचने में अभी 5 से 6 दिन और लगेगें। उन्हों ने बताया कि मंगलवार को हुई बारिश मानसून की पहली बारिश नहीं है बल्कि गर्मी और नमी के चलते यहां पर बारिश हुई है। वहीं, मंगलवार को हुई बारिश के चलते पारे में 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को लखनऊ का सामान्यन तापमान 38 डिग्री तक दर्ज किया गया था जबकि मंगलवार को बारिश व हल्कीम हवाएं चलने के बाद लखनऊ का पारा 28 डिग्री रिकार्ड किया गया। इससे गर्मी की मार झेल रहे आमजन को काफी राहत मिली।