सहारनपुर से 12 अगस्त को पकड़ा गया था जैश का आतंकी नदीम
इंडिपेंडेंट वॉयस।
यूपी एटीएस ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले कानपुर से एक आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एटीएस ने सहारनपुर से जैश आतंकी नदीम की सोशल मीडिया एकाउंट्स और वर्चुअल आईडी बनाने में मदद करने वाले हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को यूपी के कानपुर से गिरफ्तार किया है। हबीबुल भी जैश-ए-मुहम्मद से जुड़ा हुआ था और पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर नदीम की मदद कर रहा था।
नदीम ने एटीएस की पुछताछ में बताया था कि वह मूल रूप से मोतिहारी, बिहार का रहने वाला है। 19 साल का हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला जो कि वर्तमान में सैय्यदबाड़ा फतेहपुर में रहता है। सैफुल्ला जैश के इशारों सहारनपुर में पकड़े गए आतंकी नदीम की मदद कर रहा था। एटीएस के मुताबिक हबीबुल Virtual ID बनाने में एक्सपर्ट है और इसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 Virtual ID बनाकर दी थी। हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे Telegram, WhatsApp और Facebook Messenger के जरिये पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर्स से जुड़ा है।
एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा ने बताया कि हबीबुल उर्फ सैफुल्ला कई ग्रुप्स में Virtual IDs के माध्यम से ही जुड़ा था और अन्य सदस्यों को भी Virtual ID बनकर देता था। इन ग्रुप्स में जेहादी वीडियो भेजे जाते हैं। हबीबुल उर्फ सैफुल्ला अन्य लोगों को भी जेहादी वीडियो भेजकर, जेहाद करने के लिए प्रेरित कर रहा था।
एटीएस के मुताबिक, हबीबुल उर्फ सैफुल्ला ने बताया है कि उसको जैश-ए-मुहम्मद के पाकिस्तानी हैंडलर ने पाकिस्तान आकर जेहादी प्रशिक्षण लेने और फिर भारत में जेहाद करने के लिए कहा था। यूपी में एटीएस की रडार पर अभी और आतंकी है। नदीम की गिरफ्तारी के बाद अब उसके संपर्क में आने वाले उन सभी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है जो उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी साजिश रचने में उसकी मदद कर रहे थे।
इससे पहले 12 अगस्त को सहारनपुर के कुंडकला गांव से नदीम को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। नदीम जैश-ए-मुहम्मद संगठन से जुड़ा है और पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं की मदद से बम बनाने की ट्रेनिंग ले रहा था। यही नहीं नदीम फिदायीन हमला करने की भी तैयारी कर रहा था। फिलहाल यूपी एटीएस नदीम के इनपुट पर जैश के अन्य स्लीपर सेल की तलाश कर रही है।