एलडीए वीसी ने जारी किए निर्देश, विभागीय जांच भी होगी
इंडिपेंडेंट वॉयस।
एलडीए में न्यायालय में चल रहे मुकदमों की फाइले गायब हो जाना कोई नहीं बात नहीं है। इस पर लगाम कसने के लिए एलडीए वीसी ने सख्त रवैया अपना लिया है। वीसी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कर्मचारियों को हिदायत दी है कि एलडीए के विरूद्ध न्यायालयों में योजित मुकदमों से सम्बंधित पत्रावलियां गायब होने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही मामले की विभागीय जांच भी कराई जाएगी और दोषी मिलने पर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक में यह आदेश जारी किए।
उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण के विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों में जो मुकदमे होते हैं। उससे जुड़ी पत्रावलियां गायब हो जाने की वजह से उन मुकदमों की पैरवी सही से नहीं हो पाती है। इससे न्यायालय का आदेश प्राधिकरण के खिलाफ आने की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे में इन सभी प्रकरणों में सम्बन्धित अनुभागाध्यक्ष द्वारा पत्रावली गायब होने की एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही पत्रावली गायब होने की विभागीय जांच भी एलडीए कराएगा। वहीं, सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उपाध्यक्ष ने यह भी निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों में डुप्लीकेट फाइल खोले जाने की आवश्यकता है। उसमें पूर्व से गठित समिति द्वारा डुप्लीकेट फाइल खोले जाने की नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
अनाधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ तेज होगा अभियान
डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि प्रॉपर्टी डीलर किसानों से जमीन खरीद कर बिना ले-आउट पास कराये अनाधिकृत रूप से कालोनियों विकसित कर आमजन को बेच देते हैं। इससे लोगों को भविष्य में असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कालोनियों के विरूद्ध प्रारम्भिक स्तर पर ही कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने जोनल अधिकारी क्षेत्रवार सर्वे कराकर अवैध प्लाटिंग की सूची तैयार कर लें। इन अवैध कालोनियों के खिलाफ 17 से 31 अगस्त के विशेष अभियान चलाया जाए।