100 चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के तहत राष्ट्रगान का प्रसारण होगा
इंडिपेंडेंट वॉयस ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के सम्मान में पूरा शहर कुछ क्षणों के लिए थम जाएगा। 100 चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के तहत राष्ट्रगान का प्रसारण होगा। इस दौरान ट्रैफिक लाइट रेड हो जाएगी। लोग चौराहे पर रूक कर राष्ट्रगान गाएंगे। उसके बाद आगे बढ़ेंगे। साथ ही जगह-जगह लगी 20 एलसीडी स्क्रीनों पर भी विधान भवन के सामने हो रहे कार्यक्रम का प्रसारण होगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 9:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान भवन के समक्ष ध्वजारोहण करेंगे। इसके तुरंत बाद राष्ट्रगान होगा जिसमें शहर के ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
बुधवार को कमिश्नर रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार, एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने जा रहे कार्यक्रमों का विवरण दिया। इस मौके पर कमिश्नर ने बताया कि 15 अगस्त के दिन सुबह 8:55 बजे चौराहों पर सायरन के जरिए संदेश दिया जाएगा। इसके बाद पूरे लखनऊ के ट्रैफिक सिग्नल लाल हो जाएंगे। उस वक्त सड़क से गुजर रहे लोग अपने वाहनों से उतरकर राष्ट्रगान में शामिल हो सकेंगे। डीएम ने लोगों से अपील की है कि राष्ट्रगान के समय ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभूतपूर्व पलों का हिस्सा बनें।
विधान भवन के सामने 75 मिनट चलेगा कार्यक्रम
आजादी का जश्न पहली बार विधान भवन के सामने अलग अंदाज में मनाया जाएगा। सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ ही समारोह शुरू हो जाएगा। जो सवा 10 बजे तक यानी कुल 75 मिनट चलेगा। इस मौके पर तिरंगा हाथ में लेकर 75 उद्यमी, 75 महिला उद्यमी, 75 डॉक्टर, 75 स्वयं सहायता समूह, 75 नर्स, 75 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, 75 होमगार्ड, 75 छात्र, 75 योजनाओं के लाभार्थी समारोह का हिस्सा बनेंगे।