समाजवादी पार्टी की सभी ईकाइयां भंग
इंडिपेंडेंट वॉयस।
आजमगढ़ और रामपुर में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। रविवार को बड़ा एक्शन लेते हुए उन्होंने पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा, एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय व राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।
यूपी में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम के यह सबसे बड़ा एक्शन लिया है। यूपी चुनाव के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 111 सीटों पर पार्टी को मिली जीत को उपलब्धि के रूप में पेश किया। पार्टी को मिले वोटों के आधार पर उन्होंने भाजपा से हार नहीं मानने का फैसला लिया था। ऐसे में सपा के तमाम सहयोगी दलों ने हार के बाद पार्टी की प्रदेश स्तर की इकाइयों को भंग कर खुद को नए सिरे से खड़ा करने की रणनीति अपनाई। लेकिन समाजवादी पार्टी ने उस समय ऐसा नहीं किया। लेकिन जानकारों के अनुसार आजमगढ़ और रामपुर में पार्टी को मिली करारी हार के बाद अखिलेश यादव ने प्रदेश स्तर की इकाइयों को भंग कर दिया है।