पारिवारिक कलह के चलते महिला ने दो बच्चों के साथ दी जान
इंडिपेंडेंट वॉयस।
लखनऊ के महानगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। परिवारिक कलह के चलते एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। हादसे में मां समेत दोनों बच्चों की मौत हो गई। महिला की शिनाख्त निशातगंज बाल्दा कालोनी निवासी 35 वर्षीय मधु के रूप में हुई है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे मधु गुप्ता नाम की महिला अपने 2 मासूम बच्चे आन्या व आशीद गुप्ता को सीएमएस स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकली थी। स्कूल जाते समय करीब 8:00 बजे फातिमा क्रॉसिंग के पास महिला अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से मां समेत दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मधु गुप्ता अपने पति शशि भूषण गुप्ता और सास शकुंतला व 2 बच्चों के साथ निशातगंज के वालदा कॉलोनी में रहती थी। मधु गुप्ता का अपने पति से एक माह से आपसी विवाद चल रहा था। आपसी विवाद की वजह से शशि भूषण कई दिनों से खाना नहीं खा रहा था।
लॉकडाउन में छूट गई नौकरी
मधु गुप्ता के पति शशि भूषण की लॉकडाउन के समय नौकरी छूट गई थी। वह चंडीगढ़ की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बेरोजगारी की वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन झड़प होती रहती थी। इसी बात से नाराज मधु गुप्ता ने आज अपने 2 मासूम बच्चों के साथ फातिमा क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।