सेंटीनियल कॉलेज प्रकरण में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटीज पर गिरी गाज
इंडिपेंडेंट वॉयस।
सेंटीनियल कॉलेज विवाद में शिक्षाधिकारियों के साथ डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स पर भी गाज गिर गई है। मंडलायुक्त की जांच में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स विनय श्रीवास्तव को भी कूटरचित दस्तावेजों के जरिए मैथाडिस्ट चर्च स्कूल सोसाइटी को मान्यता देने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के सचिव रवि रार्बट लायल ने 11 अक्टूबर 2021 में शिकायत दर्ज कराई थी कि लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज की रिटायर प्राचार्य अनिमा रिसाल सिंह व उनके सहयोगियों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार करके क्रिश्चियन कॉलेज के 6 संस्थानों पर कब्जा जमा लिया था। इन दस्तावेजों को तैयार करने में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटीज व चिट्स विनय श्रीवास्तव ने भी सहयोग किया था। कमिश्नर की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद विनय श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पूरे मामले की जांच निदेशक पंचायती राज लेखा रमाशंकर शुक्ल को सौपी गई है।