लखनऊ (सं)। लखनऊ विकास प्राधिकरण में बड़े पैमाने पर तबादला एक्सप्रेस चलने जा रही है। शासन के निर्देश पर प्राधिकरण तीन साल से अधिक समय से एक ही पटल पर जमे कर्मचारियों को दूसरे जोन व विभागों में ट्रांसफर करने की तैयारी में है। अधिकारियों के मुताबिक कर्मचारियों की तबादला सूची बन कर तैयार हो गई है। उपाध्यक्ष के अनुमोदन के बाद इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा। तबादले को लेकर बरसों से मलाईदार कुर्सियों पर जमे बाबूओं में हड़कंप है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण में बड़ी संख्या में बाबू एक ही पटल पर जमे हुए हैं। वहीं, शासन ने अभी हाल में ही सभी विभागों को निर्देश जारी किए थे कि तीन साल से अधिक एक ही पटल पर जमे कर्मचारियों का तबादला किया जाए। इसके बाद से ही प्राधिकरण कर्मचारियों के तबादले को लेकर सूची तैयार करने में जुट गया था। जानकारों के मुताबिक पहली सूची में करीब 124 कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे। इसके अलावा प्राधिकरण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले भी करेगा। अधिकारियों के मुताबिक तबादला सूची से उन कर्मचारियों को दूर रखा गया है जो कुछ महीनों में रिटायर होने वाले हैं।
कर्मचारियों में हड़कंप
प्राधिकरण में प्रर्वतन, शमन व अभियंतत्रण जैसे मलाईदार विभागों में तैनात बाबू काफी लंबे अरसे से जमे हुए हैं। तबादले को लेकर सबसे अधिक हड़कंप इन्हीं कर्मचारियों में है। प्राधिकरण कर्मचारियों के पटल बदलने के साथ उनके जोन में भी परिवर्तन करने की तैयारी में हैं। खासकर प्रर्वतन व शमन जैसे विभागों में साफ सुथरी छवि के कर्मचारियों की तलाश थी, जो पूरी हो गई है।