7 हजार कर्मचारियों को मिलेगी सरकार की सौगात
इंडिपेंडेंट वॉयस।
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे शिक्षकों के आश्रित उच्च शैक्षिक योग्यता होने के बाद भी अनुचर के पद पर तैनात है। ऐसे में इन आश्रितों के लिए यह अच्छी खबर है। विभाग इनको सेवारत प्रशिक्षण दिलाकर शिक्षक बनाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि इनको इसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना होगी। इसके अलावा इनको लिपिक के पद पर भी तैनाती दी जा सकती है। इसे लेकर शासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
महानिदेशक स्कूली शिक्षक विजय किरन आनंद के मुताबिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात 7 हजार ऐसे कर्मचारी है जो उच्च शैक्षिक योग्यता रखते हैं। इनमें कई कर्मचारी टीईटी व बीएड किए हुए हैं। ऐसे कर्मचारियों को दो विकल्प दिए जाने की तैयारी है। इसमें जो कर्मचारी सेवारत प्रशिक्षण हासिल कर टीईटी उत्तीर्ण करेगा तो उन कर्मचारियों को शिक्षक बनाया जा सकता है जबकि दूसरे विकल्प में उनको तृतीय श्रेणी के लिपिकीय पदों पर समायोजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग को इस पर कोई आपत्ति नहीं है, सहमति बनने पर शासनादेश जारी किया जा सकता है। इन कर्मचारियों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनाती दी जा सकती है। महानिदेशक ने बताया कि मृतक आश्रितों की मांगों पर मंथन किया गया है जल्दी ही इस पर कोई निर्णय हो जाएगा।