चित्ताखेड़ा में इम्प्रूवमेंट जमीन पर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद हुआ आदेश
इंडिपेंडेंट वॉयस ।
शहर में नजूल और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की कितनी जमीन खाली हैं, इसका ब्योरा जुटाने के लिए एलडीए जल्द ही दोनों अनुभागों की सम्पत्तियों का लैंड ऑडिट कराएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। अभी हाल में इम्प्रूवेंट ट्रस्ट की कई जमीनों के पट्टों में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। एलडीए ने 12 उद्योगपतियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसके अलावा वीसी ने प्राधिकरण द्वारा निर्मित अपार्टमेंटों में कमियों को चिन्हित करके इन्हें दुरूस्त करने के लिए प्रत्येक अपार्टमेंट में कैम्प कार्यालय स्थापित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसमें अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी।
शुक्रवार को नजूल व इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीनों को लेकर एलडीए वीसी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ बैठक की।। बैठक में वीसी ने कहा कि नजूल भूमि तथा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की पत्रावलियां व्यवस्थित ढंग से न होने के कारण प्राधिकरण में कितनी भूमि अभी तक रिक्त है, इसकी सही सूचना अनुभागों में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इन दोनों अनुभागों की सम्पत्तियों का लैंड ऑडिट कराया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीसीएस मैनेजमेंट के माध्यम से नजूल और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की सम्पत्तियों का लैंड ऑडिट शीघ्र कराया जाए। इस काम की निगरानी के लिए सचिव पवन कुमार गंगवार को नामित किया गया है।
अपार्टमेंट की खामियां दूर करने के लिए बनेंगे कैंप कार्यालय
उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण द्वारा निर्मित अपार्टमेंट्स में कमियों को चिन्हित करके इन्हें दूर करने के सम्बंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा कई अपार्टमेंटों का निरीक्षण करके कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गए थे, लेकिन इसका सही से अनुपालन नहीं हो पाया है। इसे ध्यान में रखते हुए अब प्रत्येक अपार्टमेंट में कैम्प कार्यालय स्थापित किया जाए, जिसमें एक-एक अवर अभियंता की ड्यूटी लगायी जाए। सम्बंधित अवर अभियंता की देखरेख में प्रत्येक अपार्टमेन्ट की कमियों को दुरूस्त कराया जाए। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष द्वारा अपार्टमेन्टो में फायर ऑडिट का कार्य जल्द से जल्द कराये जाने के निर्देश दिये गए। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, विधि परामर्शी संजय कुमार शुक्ला, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, विशेष कार्याधिकारी अरूण कुमार सिंह, अमित राठौर, रामशंकर, डीके सिंह, नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा, मनोज सागर एवं अवनीन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।