मंडलायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इंडिपेंडेंट वॉयस।
एलडीए की हाईटेक वाहन शहर में अवैध निर्माणों के सर्वे, रोकथाम और मानीटिरिंग करेंगी। इन वाहनों में जीपीएस लोकेटर, नाइट विजन कैमरा, वाइस रिकार्डर और हूटर लगा हुआ है। जो शहर में अवैध निर्माणों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करेंगी। मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने शुक्रवार रात गोमतीनगर स्थित प्राधिकरण भवन से इन हाईटेक वाहनों को रही झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि एक सप्ताह तक लगातार अभियान चलाकर नये बन रहे अवैध व्यावसायिक निर्माणों का सर्वे करते हुए सीलिंग की कार्रवाई की जाये। मण्डलायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रवर्तन दल किसी भी प्रकार से आम जन मानस का शोषण न करें। उन्होंने कहा कि अवैध वसूली की शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा।
उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण के सातों जोन में जोनल अधिकारी के नेतृत्व में सात प्रवर्तन दल गठित किये गये हैं। प्रवर्तन के कार्यों को गति देने और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक दल को एक-एक बोलेरो गाड़ी दी गयी है, जोकि हाईटेक उपकरणों से लैस है। उन्होंने बताया कि इन गाड़ियों में जीपीएस लोकेटर, नाइट विजन हाई रिसाल्यूशन कैमरे, वाइस रिकार्डर और हूटर समेत अन्य सुविधाएं हैं। जिससे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के साथ इनकी मानिटरिंग का कार्य भी प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा। प्रवर्तन दल की गाड़ियों पर बड़े अक्षरों में लखनऊ विकास प्राधिकरण व प्रवर्तन जोन का नाम आदि उल्लेखित किया गया है, जिससे कि आम जनता को यह स्पष्ट हो सके कि यह वाहन व उसमें सवार अधिकारी/कर्मचारी प्राधिकरण के ही हैं।
उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रवर्तन वाहनों में लगे हाईटेक कैमरों की वीडियो व आडियो रिकार्डिंग डिवाइस में लंबे समय तक सेव रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर इसका डाटा जुटाया जा सकेगा। यह वाहन जिस भी रूट से गुजरेंगे, वहां हो रहे अवैध निर्माणों की वीडियो कैमरे में सेव होती रहेगी। इसके अतिरिक्त वाहनों में लगे जीपीएस डिवाइस की मदद से प्राधिकरण के अधिकारी अपने मोबाइल फोन पर किसी भी प्रवर्तन वाहन की लोकेशन ट्रेस कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण/अनाधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ सीलिंग व ध्वस्तीकरण आदि की कार्रवाई प्रचलित करने के लिए प्रवर्तन दल इन्हीं वाहनों से स्थल पर जाएंगे। इस मौके पर सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा व समस्त जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।