अपना लखनऊउत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

कलयुगी बेटों ने बुजुर्ग पिता और बहन को बुरी तरह पीटा,पुलिस ने टरकाया

भाइयों ने अपनी ही बहन और पिता को पत्नियों के साथ मिलकर की मारपीट

Lucknow। Arif Rizvi

राजधानी लखनऊ के पुराने शहर निवाज़गंज थाना ठाकुरगंज स्थित पीड़ित महिला ने अपने व अपने पिता के साथ हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल वीडियो पर वायरल किया है। पीडि़ता ने अपने भाईयों पर अपने पिता व अपनी बहन के साथ गली गलौज मारपीट के साथ जान से मार की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। इसकी शिकायत पीडि़ता ने ठाकुरगंज पुलिस से भी की है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

बुजुर्ग पिता ने बताया पिछले 3 साल से हमारी लड़की अपनी दो बेटियों के साथ हमारे घर में रह रही हैं। जो हमारे दोनों बेटों व उनकी पत्नियों को पसंद नहीं है। लगातार कुछ ना कुछ प्लान बनाकर आरोपी बेटा व उनकी पत्नियां हमारी बेटी व उसकी बेटियों के साथ कुछ ना कुछ छेड़खानी कर मारपीट करती हैं।

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

पूर्व में हमारी जवान पोती व हमारी बेटी के साथ दोनों भाई और उसकी पत्नियों ने गाली गलौज करते हुए बेरहमी से मारा पीटा था, जिसकी शिकायत स्थानीय थाना ठाकुरगंज व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की,परन्तु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बुजुर्ग पिता का आरोप है कि आए दिन कुछ ना कुछ बहाना बना कर हमारी बेटी व उनकी बेटियों के साथ मारपीट करते रहते हैं।

लगातार हो रही मारपीट को देखते हुए मैंने कई बार थाने पर प्रार्थना पत्र दिया मगर समझा बूझकर टरका दिया जाता हैं। पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती जिसकी वजह से इनके हौसले बुलंद हैँ।

पीड़ित महिला का कहना है कि भाइयों की ऊंची पहुँच एवं रसूख के चलते नहीं हो पा रही कोई कार्यवाई उल्टा हमको हमारे घर से ही भगाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। पीडि़त ने अब लखनऊ कमिश्‍नर के यहां प्रार्थना पत्र दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button