जौनपुर। जिले में बाढ़ और वर्षा से उत्पन्न हालातों की समीक्षा को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनपद में बाढ़ और अतिवृष्टि के चलते बनी परिस्थितियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले में बाढ़ जैसी कोई गंभीर स्थिति नहीं है, हालाँकि कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या अवश्य उत्पन्न हुई है। इससे निपटने हेतु गोताखोर, राहत किट, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य संसाधनों की व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर ली गई है। सिंचाई विभाग से समन्वय कर सतत निगरानी की जा रही है।
प्रभारी मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पशुओं को विशेष रोगों से बचाने हेतु टीकाकरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। साथ ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जलजमाव वाले स्थानों पर जलनिकासी के प्रभावी इंतजाम किए जाएं और सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए। सभी अधिशासी अधिकारियों को गड्ढा मुक्ति, नालियों को ढकने और साफ-सफाई की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
विद्युत व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देते हुए बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि जर्जर तारों व खंभों की शीघ्र मरम्मत करें, और ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में तत्काल प्रतिस्थापन सुनिश्चित किया जाए।
स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संचारी रोगों की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए तथा संभावित क्षेत्रों में रैंडम मेडिकल जांच की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
बैठक में “लोकल फॉर वोकल” के तहत स्थानीय उत्पादों को अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए अपील की गई कि आगामी त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें जिससे स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।
अंत में सभी जनपदवासियों को आगामी त्योहारों एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं और अपील की गई कि 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज सम्मानपूर्वक अवश्य फहराएं।
बैठक में जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे तथा दिए गए निर्देशों के शत-प्रतिशत पालन का आश्वासन दिया गया।