गोमतीनगर में व्यावसायिक निर्माण को एलडीए ने सील किया
इंडिपेंडेंट वॉयस।
मड़ियाव के आईआईएम रोड पर अवैध तरीके बनाए जा रहे एक अस्पताल को एलडीए ने मंगलवार को सील कर दिया। वहीं, गोमतीनगर में चोरी छुपे हो रहे एक व्यवसायिक निर्माण को एलडीए ने सील कर दिया। एलडीए की ओर इनको नोटिस जारी कर दिया गया है।
जोन-4 के जोनल अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आईआईएम रोड पर शमसुददीन द्वारा एलडीए से बिना मानचित्र पास कराए अवैघ तरीके से ब्राइट हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा था। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता नित्यानंद चौबे, संजय शुक्ला, अजय महेन्द्र ने मय पुलिस बल निर्माण को सील करा दिया। वहीं, गोमतीनगर विकास खण्ड में एसपी चौहान द्वारा भूखंड संख्या 2/308 पर लगभग 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सेटबैक कवर्ड करते हुए अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था। भवन स्वामी को एलडीए की ओर से चेतावनी जारी की गई थी लेकिन इसके बाद चोरी छुपे अवैध निर्माण जारी रहा। इस पर जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर सहायक अभियंता सुनील कुमार जैन व अवर अभियंता सुभाष शर्मा ने मय पुलिस के अवैध निर्माण को सील कर दिया।