September 17, 2024

महाकुंभ में पर्यटकों के लिए होम स्‍टे बनेंगे आर्कषण

0
महाकुंभ में कुछ इस तरह तैयार होंगे होम स्‍टे

महाकुंभ में कुछ इस तरह तैयार होंगे होम स्‍टे

अयोध्‍या की तर्ज पर पर्यटन विभाग देगा होम स्‍टे की सुविधा

Lucknow । Independent Voice

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बढ़ते टूरिज्म को देखते हुए पर्यटन विभाग ने होटल की कमी और ठहरने की व्यवस्था को दूर करने के लिए शुरू की गई होम स्टे योजना को 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में लागू किया जाएगा।

इस योजना से टूरिज्म के बढ़े रफ्तार से ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स बिजनेस में काफी उछाल आया था . अयोध्या में टूरिस्ट की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों ने अपने घरों को होम स्टे में तब्दील कर दिया है. मौजूदा समय में अयोध्या में करीब 1000 से अधिक होम स्टे का संचालन हो रहा है. इसी तर्ज पर जनवरी 2025 में प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ में भी इसी तरह की योजना को शुरू करने के लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं.
बड़ी संख्‍या में आ रहे हैं आवेदन

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि होम स्टे फॉर पेइंग गेस्ट व्यवस्था शुरू करने के लिए प्रयागराज में करीब 400 से अधिक आवेदन अभी तक प्राप्त हुए हैं. इन सभी घरों को होमस्टे में तब्दील करने के लिए संबंधित जिला अधिकारी की निगरानी में कमेटी का गठन कर दिया गया है. इस कमेटी में अध्यक्ष जिलाधिकारी, संयोजक/सचिव क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, सदस्य नगरी क्षेत्र के स्थानीय निकाय के अध्यक्ष प्रभारी और सचिव, सैनिक कल्याण परिषद के होंगे.

जनवरी से पहले जितने संभव हो सके उतने होमस्टे की शुरुआत कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन होम स्टे में दो से पांच कमरों के साथ अपने घरों में लोग इसकी शुरुआत कर सकते हैं. होम स्टे में एक कमरे के लिए करीब 1500 से 3000 रुपये प्रतिदिन का किराया तय किया जाता है. साथ ही होमस्टे में पारंपरिक व्यंजनों और खाने को परोसने की वकालत करते हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *