साइबर क्राइम टीम ने गैंग के मास्टरमाइंड संजय यादव को पकड़ा
इंडिपेंडेंट वॉयस। फर्जी कंपनी और बिल के जरिए 200 करोड़ रुपए से अधिक जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। लखनऊ साइबर क्राइम टीम ने 200 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी करने वाले मास्टरमाइंड संजय यादव को अरेस्ट कर लिया है।
शुरूआती पड़ताल में सामने आया है कि गैंग का मास्टरमाइंड संजय यादव ने तीस अधिक कंपनियों का रजिस्ट्रेशन करा रखा था। इन कंपनियों के जरिए वह फर्जी बिल बनाकर जीएसटी चोरी कर रहा था। शुरूआती जांच में साइबर क्राइम टीम ने 200 करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी है। मामले की जांच की जा रही है।