8 महीने से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के गेट के आगे भरा है गंदा पानी
आरिफ उस्मान ।
पढ़ेंगे की बेटियां तभी तो आगे बढ़ेंगी बेटियां यह नारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिटी स्टेशन की छात्राओं के लिए झूठा साबित हो रहा है। पिछले 8 महीने से यहां की छात्राएं रोजाना नाले के गंदे पानी से गुजर कर पढ़ने जा रही है। नगर निगम से लेकर शिक्षा अधिकारियों और मुख्यमंत्री तक से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्कूल प्रशासन का कहना है कि कई बार पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन नाले की सफाई आज तक नहीं हो पाई है।
स्मार्ट सिटी लखनऊ के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिटी स्टेशन में पढ़ने वाली छात्राएं पिछले कई महीनों से परेशान है। स्कूल के मेन गेट के आगे करीब 8 फुट दूरी तक बहता गंदा पानी उनके लिए मुसीबत बन गया है। छात्राओं ने बताया कि स्कूल के अंदर तक जाने के लिए ईटें बिछाई गई है लेकिन इस पर अक्सर छात्राएं फिसल कर गिर जाती है। इससे उनको चोट लग जाती है और यूनिफार्म भी गंदी हो जाती है। छात्राओं ने बताया कि यहां पर काफी समय से पानी भरा हुआ है। बरसात में तो स्कूल आना और मुश्किल हो जाता है। स्कूल के बाहर एक-एक फुट तक पानी भर जाता है। स्कूल की शिक्षिकाओं का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए सीएम से शिकायत की गई। इसके अलावा नगर निगम को भी कई पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन सुनवाई कुछ नहीं होती है।
दिन में तीन बार गुजरते हैं इधर से शिक्षा अधिकारी
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिटी स्टेशन से मिला हुआ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग का साक्षरता निदेशालय है। जहां पर विभाग के उच्च अधिकारी बैठते है। इसके अलावा यहां से 150 मीटर की दूरी पर जिला विद्यालय निरीक्षक व संयुक्त शिक्षा निदेशक का आफिस है। दिन में चार बार यह अधिकारी इस सड़क से गुजरते हैं लेकिन उनको छात्राओं की परेशानी दिखाई नहीं देती है। हालांकि नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह मामला उनकी संज्ञान में अभी तक नहीं आया है। छात्राओं की दिक्कत को देखते हुए नाले की सफाई जल्दी कराई जाएगी।