आम जनमानस के स्वास्थ्य को चिंतित सरकार समय-समय पर सफाई अभियान

आम जनमानस के स्वास्थ्य को चिंतित सरकार समय-समय पर सफाई अभियान संचारी अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरुक करते हुए करोड़ों रुपए का बजट खर्च कर रही है। वही अधिकारियों के नाक के नीचे देता हुआ कूड़े का ढेर वर्षों से पड़ा हुआ है और बीमारियों को दावत दे रहा है।
बताते चलें ब्लॉक परिसर के अंदर पड़ा कूड़े का ढेर वर्षो बीत जाने के बाद सड़क कर बदबू देने लगा है लेकिन फिर भी परिसर में मौजूद अधिकारी गंदगी को नजर अंदाज किए हुए हैं जबकि सफाई अभियान दस्तक अभियान संचारी अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरुक कर रही है ब्लॉक परिषद के अंदर सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन 63 ग्राम पंचायत के ग्रामीण सचिव प्रधान अपनी आवश्यक कार्य निपटने के लिए प्रतिदिन आते हैं उनके स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए लापरवाह अधिकारी 2 वर्ष से अधिक कूड़े का ढेर डंप पड़ा है यही नहीं स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र सहित ब्लॉक परिसर के अंदर बनवाए गए महिला शौचालय पुरुष शौचालय लाखों रुपए खर्च कर खड़े कर दिए गए जिससे हमेशा ताला पड़ा रहता है महिलाएं एवं पुरुष लघु संका के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं बुद्धजीवियों की शिकायत के बावजूद अधिकारियों के कान में जू तक नहीं रेंग रहा जबकि ब्लॉक प्रसार के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में जाकर स्वच्छता अभियान का पाठ पढ़ाते हैं और खुद कूड़े के देर में बैठकर आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए देखे जा सकते हैं। इस संबंध में विकासखंड अधिकारी दुर्योधन सिंह ने बताया कि हमने शौचालय बनवा के कंप्लीट कर दिया बाकी का काम प्रयोगकर्ता का है l रही बात वर्जन की तो आप जिलाधिकारी से पूछिए वही ए डी ओ पंचायत अमर सिंह यादव ने बताया की ब्लॉक परिसर के अंदर बने शौचालय की टोंटियां आए दिन अराजक तत्वों द्वारा चोरी कर ली जाती जिससे सफाई करने के बाद एक तरफ से खोल दिया जाता है और कूड़े के ढेर के लिए उन्होंने बताया कि नगर पालिका को सूचना दी गई है लेकिन नगर पालिका कर्मचारी अनसुनी कर रहे हैं और कूड़े का ढेर बदबू देने लगा है जिससे आम जनमानस का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।