शहर में कई स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
इंडिपेंडेंट वॉयस।
आजादी का अमृत उत्सव पर शहर के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने कई जगहों पर तिरंगा यात्रा निकाली और भारत माता की जय के नारे लगाए। इसमें मौलवीगंज स्थित साहिल नेशनल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद रिजवान ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति के गीत गए। इस मौके पर बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल में जोश भर दिया। मोहम्मद रिजवान ने बताया कि छात्रों ने अपनी शिल्प कला भी दिखाई है। इसमें नशरा महमूद ने एक मधुर देशभक्ति नज्म पढ़ी जबकि हैदर जसीम ने चाचा नेहरू की पोशाक पहन कर सबको खूब लुभाया। सभी कार्यक्रम को छात्रों और अभिभावकों ने खूब सराहा। इसके अलावा राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, आईटी कॉलेज समेत कई स्कूलों ने झंडारोहण के बाद हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सड़क पर तिरंगा यात्रा निकाली।