उत्तर प्रदेश राज्य ब्यूरो | लखनऊ | 11 अगस्त 2025
उत्तर प्रदेश विधानसभा के 2025 के मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। बारिश में पीडीए पाठशाला का मॉडल और “आप चलाते शराब की दुकानें, हम चलाते स्कूल” लिखी तख्तियां लेकर सपा सदस्यों ने यूपी सरकार पर गंभीर मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया।
विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में सपा विधायकों ने बाढ़ नियंत्रण, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था में नाकामी के आरोपों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हजारों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है और महिलाओं की सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।
चार दिवसीय सत्र की शुरुआत में विपक्ष के आक्रामक रुख से सदन में आगे और टकराव के संकेत मिल रहे हैं। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि बाढ़ को लेकर सरकार का रवैया असंवेदनशील है और मंत्रियों का यह कहना कि “प्रकृति से कैसे लड़ा जा सकता है” गैर-जिम्मेदाराना है। आलोचकों ने कहा कि नुकसान को कम करने के लिए पर्याप्त तैयारी की जा सकती थी।
विधानसभा के बाहर सपा नेता शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार नौ साल की नाकामियों को छिपाने के लिए सत्र को केवल चार दिनों तक सीमित कर रही है। उन्होंने खराब सिंचाई व्यवस्था, दो दिन की बारिश में ही लखनऊ की सड़कों की बदहाल हालत, राजस्व घाटा और बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उनके अनुसार, शराब की दुकानें बढ़ रही हैं जबकि स्कूल बंद हो रहे हैं, और बार-बार बिजली कटौती से राज्य “राहत के लिए पुकार रहा है।”
सपा का प्रदर्शन, 18 विधायक प्रश्न छोड़कर बाहर
पहले दिन विपक्ष का विरोध माता प्रसाद पांडे द्वारा गोरखपुर दौरे में बदसलूकी के आरोपों के साथ शुरू हुआ। तीखी बहस के बाद 18 सपा विधायकों ने प्रश्नकाल में सवाल पूछने से इंकार कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा विधायक स्वामी ओमवेश से कहा, “आप तो संत हैं, कम से कम आप पूछिए,” लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया। इसके बाद विधानसभा को दोपहर 1:20 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
“शराब की दुकानें बढ़ीं, स्कूल घटे”
शिवपाल यादव ने यूपी सरकार पर बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई और बुनियादी ढांचे में नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की दुकानें बढ़ रही हैं जबकि स्कूल घट रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ये मुद्दे सत्र में बहस पर हावी रहेंगे।
सपा विधायक प्रतीकात्मक कांवड़ लेकर पहुंचे
सपा विधायक अतुल प्रधान कांवड़ लेकर विधानसभा पहुंचे, जिस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया की तस्वीरें और अपनी मांगों के पोस्टर लगाए गए थे।
महिला विधायक भी धरने में शामिल
सपा की महिला विधायक भी धरने में सक्रिय रहीं और स्वास्थ्य, बाढ़ राहत व सुरक्षा के मुद्दे उठाए। कई ने सदन में “शराब की दुकानें बनाम स्कूल” का नारा लिखी तख्तियां उठाई।