आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरुटोला निवासी पदमाकर पाठक ने कथित पत्रकार शरद गुप्ता पर मारपीट और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित पदमाकर पाठक द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, गुरुवार की देर शाम वे सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने बरगद के पेड़ के नीचे खड़े होकर किसी से बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक खत्रीटोला चौक निवासी शरद गुप्ता वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि शरद ने अपमानजनक टिप्पणी करते हुए पदमाकर को “अंडित-पंडित मांगकर खाने वाला” कहा, जिससे आक्रोशित होकर पदमाकर ने आपत्ति जताई।
इस पर शरद गुप्ता ने रंजिशन पदमाकर पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उन्होंने लात-घूंसे, मां-बहन की गालियों के साथ पुलिस की कुर्सी और अपनी बेल्ट तक का इस्तेमाल कर हमला किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन शरद का आक्रोश नहीं थमा।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शरद गुप्ता के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अब इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीद गवाहों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।