इंडिपेंडेंट वॉयस। अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देकर चर्चा में बने रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर से सुर्खियों में है। अग्निवीर योजना लागू होने के बाद से वह लगातार देश के युवाओं का पक्ष ले रहे हैं। शुक्रवार को सांसद वरुण गांधी के एक टवीट ने सोशल मीडिया पर विधायकों व सांसदों को मिल रही मोटी पेंशन पर जंग छेड़ दी है। वरुण गांधी ने यहां तक कहा कि अग्निवीर अल्पवधि की सेवा में पेंशन के हकदार नहीं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यों दी जा रही है। मै खुद अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार हूं।
वरुण गांधी ने कहा मै अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार
वरुण गांधी ने कहा कि क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले। वरुण गांधी के इस टवीट पर दोपहर 1 बजे अब तक 14 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। अग्निवीर योजना शुरू होने के साथ ही भाजपा सांसद वरुण गांधी युवाओं के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपने टवीट में कहा था कि जब एक नौजवान का सपना मरता है, तो पूरे देश का सपना मरता है। क्या 4 साल के पश्चात अग्निवीरों का सम्मानजनक पूनर्वास होगा? मेरा मानना है कि जब तक समाज के आखिरी व्यक्ति की आवाज न सुनी जाए, तब तक कोई भी कानून का निर्माण न हो। उन्होंने कहा किसान जब अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरें तो वो खालिस्तानी, युवा सेना में बहाली को लेकर सड़कों पर आये तो वे जेहादी। देशभक्त युवा मां भारती की सेवा का भाव मन में लिए दधीचि की तरह अपनी हड्डियां गलाता है तब जा कर फ़ौज में नौकरी पाता है।लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन सबका अधिकार।